कोरोना के कहर की वजह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक के बाद एक बड़े कदम का ऐलान कर दिया।

दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कोरोना वायरस का कहर भी लगातार जारी है। विश्व में हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। लगातार बेकाबू होते जा रहे हालात को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने एक बड़े फैसले का ऐलान कर दिया है।

 

ब्रिटेन में फिर से लागू हुआ लॉकडाउन

ब्रिटेन में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से परेशान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में फिर से एक महीने के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया। देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम जॉनसन ने कहा कि अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अब लॉकडाउन के साथ ही लोगों को घर में रहना होगा। केवल शिक्षा,  मेडिकल और अन्य विशेष कारणों से ही लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों की एक आपात बैठक बुलाई थी। यूके चांसलर ऋषि सुनक, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक, चांसलर ऑफ द डची ऑफ लैंकेस्टर माइकल गोव के साथ हुई बैठक के बाद ही ब्रिटेन के पीएम ने ऐलान किया कि पूरे देश में चार सप्ताह के लिए लगाया गया यह लॉकडाउन पांच नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक रहेगा।

इसे भी पढ़ें :  कोरोना से जंग जीतने के लिए भारत सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के आपात पैकेज की घोषणा की 

हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान भी इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच के चलते रहने का भी ऐलान किया गया है।

जारी है कोरोना का कहर

आपको बता दें कि ब्रिटेन में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की वजह से ब्रिटेन में अब तक 46 हजार के लगभग लोगों की मौत भी हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक कोरोना के 4.63 करोड़ से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। इसकी वजह से दुनियाभर में 11.95 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।