कोरोना लॉकडाउन की वजह से मुश्किल में फंसे लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं नोएडा विधायक,निजी कंपनियां और वेलमैन फाउंडेशन 

सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग तथा नोएडा के स्थानीय विधायक पंकज सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को ग्रेटर नोएडा में विभिन्न स्थानों पर कई परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई।

वेलमैन फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन 2.0 में भी निराश्रित, निर्धन परिवारों को भोजन हेतु राशन सामग्री वितरण का कार्य जारी है । वेलमैन फाउंडेशन की ओर से राशन सामग्री वितरण के साथ ही इन सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया। इन सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिग के बारे में भी बताया गया।

संस्था के सचिव मोo तैयब हुसैन ने बताया की कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। सरकार ने इससे बचाव के लिए कम से कम लोगों से मिलने, भीड़भाड़ वाली जगहों में नहीं जाने, घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। वेलमैन फाउंडेशन का लोगों से आग्रह है कि सरकार के इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें, कोरोनावायरस मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया की वेलमैन फाउंडेशन इस आपात स्थिति में समाज के असहाय और जरूरतमंद लोगो के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है।

इस मौके पर सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल गर्ग, रबेंद्र सिंह, बृजेश सिरोही,  शंकर सिंह, श्वेता आनंद सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अनिल गर्ग ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिये हम सभी को प्रयास करना चाहिये। इसी क्रम में चिन्हित परिवारों को आटा, चावल, दाल, चीनी, चायपत्ती, नमक, सरसो तेल, मिर्च मसाले आदि राशन किट उपलब्ध कराई गई जिससे असहाय और जरूरतमंद लोगों को लाॅकडाउन में भोजन की कमी ना हो।

इसे भी पढ़ें :  Good News - उत्तर प्रदेश में जल्द खत्म हो सकता है शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन

प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष श्रीमति शिल्पी सिंह, मनीष झा, नीलम झा, विनीत प्रजापति, राहुल यादव, गुफरान अहमद, फ़िरोज़ अहमद, शिवानंद मिश्रा, राजेंद्र उपाध्याय एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।