दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन, शादी समारोह को लेकर भी केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा फैसला

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर को देखते हुए हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।

कोरोनो के खतरनाक कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने कई पुराने फैसलों को न केवल बदल दिया है बल्कि अब इसके साथ ही दिल्ली में दोबारा से लॉकडाउन लगाने का भी फैसला कर लिया गया है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अंतिम मंजूरी के लिए इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।

शादी समारोह में मेहमानों की संख्या को लेकर पलटा फैसला

आपको बता दें कि शादियों के सीजन को देखते हुए लगातार लोगों और खासकर शादी समारोह से जुड़े व्यवसायियों की मांग को देखते हुए हाल ही में दिल्ली सरकार ने मेहमानों की संख्या को लेकर ढील दे दी थी। उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया था कि अब दिल्ली में होने वाले शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर को देखते हुए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस फैसले को पलटने का ऐलान कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने शादी समारोह के लिए मिली छूट को वापस लेने का फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति के आदेश को वापस ले लिया गया है और अब शादियों में सिर्फ 50 लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी। हालांकि केजरीवाल ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर भविष्य में हालात बेहतर होंगे तो फिर से 200 लोगों को अनुमति देने का फैसला लागू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  वर्दी वाला दुल्हा देखा क्या ? - यूपी पुलिस की अनोखी कहानी

दिल्ली में फिर से लगाया जाएगा लॉकडाउन

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के बाजार से भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। हज़ारों की भीड़ दिल्ली के बाजारों में घूम रही है। न तो इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही कोरोनो से बचने के अन्य नियमों का पालन।

इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस तरह के बाजारों या इस तरह के इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस तरह के बाजारों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए इस तरह के लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा और केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही प्रभावित और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लागू किया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने की थी उच्चस्तरीय बैठक

दिल्‍ली के अंदर कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दीवाली के अगले दिन एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित कई उच्चाधिकारी भी शामिल हुए थे। बैठक में कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर को देखते हुए इसे थामने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले भी किये गए थे साथ ही तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई थी।