गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा में कौन कर रहा है लोगों की मदद ?

देश और दुनिया जहाँ कोरोना महामारी से जूझ रही है वहीं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद की एक बहुचर्चित समाजसेवी संस्था “वेलमैन फाउंडेशन” इस जंग में जरूरतमंदो की सेवा कर नई अलख जगाएं हुए है। यह संस्था लॉकडॉउन के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों की जरूरतें पूरी कर के एक नई आशा की किरण जला रही है। कोरोना के संकट से निपटने के लिए देश में लागू लॉकडाउन गरीबों के लिए आफत बना हुआ है वही वेलमैन फाउंडेशन निराश्रित और गरीब तबके के मजदूरों की मदद कर जीने की आस जगा रही है।

लॉक डाउन के दौरान विस्थापित और दिहाड़ी मजदूरों को न जाने कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वेलमैन फाउंडेशन उनकी बेबसी के आंसू पोछ उनके लिए समुचित भोजन की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। संगठन के वालेंटियर्स नोएडा एवं ग्रेटर नॉएडा के विभन्न इलाकों में पहुंच भूखे लोगों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था कर रहा हैं।

सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग तथा दादरी विधायक तेजपाल नागर के मार्गदर्शन में बुुधवार को गौतमबुद्ध नगर के दादरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कई परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई।

वेलमैन फाउंडेशन सचिव मोo तैयब हुसैन ने जानकारी साझा करते हुए हमे बताया की कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। सरकार ने इससे बचाव के लिए कम से कम लोगों से मिलने, भीड़ वाले जगहों में नहीं जाने, घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। वेलमैन फाउंडेशन का लोगों से आग्रह है कि सरकार के इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें, कोरोना वायरस मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया की वेलमैन फाउंडेशन इस आपात स्थिति में समाज के असहाय और जरूरतमंद लोगो के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है।

इसे भी पढ़ें :  योगी आदित्यनाथ ने क्यों बजाई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में घंटी ? - Watch Video

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के नवनियुक्त DM सुहास एल वाई, स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, पंकज सिंह और तेजपाल नागर सहित जिले के सभी विधायकों के साथ-साथ कई NGO, सामाजिक और धार्मिक संस्था लॉकडाउन की चपेट में आये लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं।