कोरोना संक्रमण को देखते हुए भाजपा अगले एक महीने तक कोई भी जन आंदोलन या सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगी – जेपी नड्डा की घोषणा

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। देश में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। ताजमहल, लालकिले समेत तमाम ऐतिहासिक इमारतों को बंद कर दिया गया है। देश के कई बड़े मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है। 

 

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह तय किया है कि आगामी एक महीने तक पार्टी कोई भी जन-आंदोलन या सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगी । इस बीच भाजपा जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रभावी एवं पुरजोर तरीके से ज्ञापनों एवं अन्य वैकल्पिक माध्यमों द्वारा उठाती रहेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने इसके मद्देनजर सभी प्रदेश इकाइयों को एक सर्कुलर भी जारी किया है। प्रदेश इकाइयों को इस बात के लिए भी कहा गया है कि वो कोरोना के मद्देनजर सभी जरूरी सतर्कता बरतें ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। इस संक्रमण से मुकाबला करने के सबसे महत्वपूर्ण कदम सतर्कता और स्वच्छता हैं।

सुनिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर कई बातों पर चर्चा की। इसमें एक बात काफी महत्वपूर्ण है जिसे मैं आप सबके साथ साझा करना चाहता हूँ।

इसे भी पढ़ें :  मोदी को फिर से गंगा मैया ने बुलाया है....

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह तय किया है कि आगामी एक महीने तक पार्टी कोई भी जन-आंदोलन या सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगी लेकिन जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रभावी एवं पुरजोर तरीके से ज्ञापनों एवं अन्य वैकल्पिक माध्यमों द्वारा उठाती रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने इस बाबत सभी सभी प्रदेश इकाइयों को एक सर्कुलर भी जारी किया है। हमने प्रदेश इकाइयों को इस बात के लिए भी कहा है कि हम कोरोना के मद्देनजर सभी जरूरी सतर्कता बरतें और छोटे-छोटे समूहों में लोगों को इससे अवगत कराएं कि इस समय हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। हमें स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए भरपूर कोशिश करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम के लिए सार्क देशों के साथ जॉइंट एक्शन प्लान बनाने हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित मीटिंग में भी इस बात पर जोर दिया था कि हमें इस समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि सतर्कता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसी आलोक में भारतीय जनता पार्टी ने यह निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की हमारी केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जन-जागरूकता और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। हमारी सरकार ने देशवासियों की सुरक्षा एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी व एहतियाती कदम उठाये हैं। कोरोना से बचने के लिए हमारी सरकार ने विभिन्न माध्यमों के द्वारा सभी जरूरी गाइडलाइन जारी किये हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से इसका पालन करने की खुद अपील की है।

इसे भी पढ़ें :  नागरिकता संशोधन कानूून - जे पी नड्डा आज गाजियाबाद में करेंगे घर-घर संपर्क

जेपी नड्डा ने कहा कि मैं पुनः समग्र देश की जनता से अपील करता हूँ कि आप स्वच्छता एवं सतर्कता पर विशेष ध्यान दें एवं अफवाहों से बचें। हम सब मिल कर कोरोना से लड़ेंगे और निस्संदेह यह लड़ाई जीतेंगे।

Positive Khabar देश के सभी राजनीतिक दलों से अपील करता है कि वो भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अपने-अपने राजनीतिक दलों के इस तरह के तमाम कार्यक्रमों को स्थगित कर दें जिसमें लोगों की भीड़ जुटने का अंदेशा हो।