फिर से गांधी परिवार – अब सोनिया गांधी बनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

कांग्रेस के अगले अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. राहुल गांधी के इंकार के बाद सोनिया गांधी पार्टी की नई अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गई है.

दिन भर चले बैठकों के दौर के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुन ही लिया . हालांकि जैसा राहुल गांधी चाह रहे थे , वैसा कुछ नही हुआ .

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उस समय उन्होंने साफ-साफ कहा था कि कांग्रेस के नेता अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लें क्योंकि वो अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे , साथ ही उन्होंने यह भी शर्त लगा दी थी कि नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा.

शनिवार को दिन भर चले बैठकों के दौर के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने रात को दोबारा हुई बैठक में फिर से राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेकर अध्यक्ष बने रहने की अपील की , जिसे राहुल गांधी ने सिरे से खारिज कर दिया .

इसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने एक बार फिर से अपने पुराने अध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए सोनिया गांधी को अपना अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया.

आपको बता दे कि नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पहले शनिवार की सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई  जिसमें गहन विचार विमर्श करने के लिए नेताओं को 5 समूह में बांट दिया गया. इन पांचों समूह ने दिन भर विचार विमर्श करने के बाद अपनी रिपोर्ट कांग्रेस वर्किंग कमेटी को सौंप दी.

इस रिपोर्ट पर दोबारा विचार करने के लिए देर रात कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई , जिसमें एक बार फिर से राहुल से अध्यक्ष बने रहने की अपील की गईं . लेकिन राहुल ने साफ शब्दों में इंकार कर दिया इसके बाद सोनिया गांधी के नाम पर मुहर लग गई. उन्हें पार्टी का अगला अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.

इसे भी पढ़ें :  जनपथ होटल को बंद करने का सरकार ने लिया फैसला