पत्रकारों और जिलाधिकारी की टीम के बीच हुआ दिलचस्प क्रिकेट मैच -जानिए कौन जीता और किसको मिली हार

मैनपुरी , उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में डीएम एकादश और पत्रकार एकादश की टीम आमने सामने थी , मैदान पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का था। दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हावी होने की जबरदस्त कोशिश की लेकिन नतीजा पत्रकारों की टीम के पक्ष में रहा।

डीएम एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैच में पत्रकार एकादश ने आठ विकेट से डीएम एकादश को हरा दिया।

इससे पहले डीएम एकादश ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उन्हें रास नहीं आया। डीएम एकादश के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते रहे और उन्होंने पत्रकारों के सामने 20 ओवर में केवल 140 रन बनाने का का लक्ष्य रखा। पत्रकार एकादश की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए टीम के कप्तान केके मिश्रा ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं आकाश, नितेश,सुबोध तिवारी ने मिलकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया।

पत्रकार एकादश की ओर से सलामी जोड़ी खेलने उतरी।अरुण कुमार ने 40 और प्रदीप यादव ने 36 रनों का योगदान दिया । शानदार बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया।

यह मैच दा इंडियाना मांटेसरी स्कूल के संयोजन में खेला गया था। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए कहा कि खेल तनाव को कम करता है इसलिए हमें खेल खेलते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  नई दिल्ली में अंतर्राज्यीय परिषद् की स्थायी समिति की 11वीं बैठक सम्पन्न