World Cup 2019 –रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक के साथ बांग्लादेश को हरा कर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ रोहित इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित एक ही विश्व कप में चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और शतक लगा कर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन की पारी खेलने के साथ ही वे इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेलकर डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस विश्व कप में दो शतक लगा चुके हैं। रोहित शर्मा का यह चौथा शतक था।

रोहित शर्मा ने ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 92 गेंदों पर 104 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के जमाए। यह उनका इस विश्व कप में चौथा शतक है। वे एक ही विश्व कप में चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

रोहित इससे पहले इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ 102, पाकिस्तान के खिलाफ 140 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बना चुके हैं।

रोहित शर्मा इस विश्व कप में अब तक सात मैचों में 90.66 की औसत से 544 रन बना चुके हैं। वे जब मैच में उतरे तब टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। डेविड वॉर्नर 516 रन के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे। एरॉन फिंच (504) दूसरे, शाकिब अल हसन (476) तीसरे, जो रूट (476) चौथे और केन विलियम्सन (454) पांचवें नंबर पर थे। रोहित शर्मा इस मैच से पहले 440 रन के साथ छठे नंबर पर थे।

इसे भी पढ़ें :  विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर – ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड