केंद्रीय शिक्षक पात्रता ( CTET ) की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को – एग्जाम सेंटर बदलने की भी मिली सुविधा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता के 14 वें संस्करण की परीक्षा अब देश के 135 शहरों में 31 जनवरी को होगी। पहले यह परीक्षा 5 जुलाई 2020 को देशभर के 112 शहरों में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

अब CBSE ने इसी एग्जाम को 31 जनवरी 2021 को 135 शहरों में आयोजित करने का ऐलान किया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों उम्मीदवार बेसब्री से नई परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे।

दरअसल, सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक जुलाई में और दूसरा दिसंबर में। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है वो नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और दूसरे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर बदलने की भी मिली सुविधा

कोरोना महामारी को देखते हुए CBSE ने परीक्षा के लिए कई खास इंतजाम भी किए हैं।अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अब CTET Exam देश के 135 शहरों में आयोजित किया जाएगा। परिक्षार्थी अपने एग्जाम सेंटर के लिए शहर का चयन 7 से 16 नवंबर के बीच कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले व्यक्तियों को एग्जाम सेंटर बदलने की भी सुविधा दी गई है।

CBSE की कोशिश होगी कि परीक्षार्थियों को उनके शहर में ही परीक्षा देने का मौका दिया जाए ताकि उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़े। इसलिये उम्‍मीदवारों को उनके चुने गए शहर में परीक्षा देने के लिए सीबीएसई हर संभव कोशिश करेगी, लेकिन यदि कोई और स्थिति पैदा होती है तो उनके विकल्‍पों के अलावा कोई भी शहर आवंटित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सभी पंजीकृत उम्‍मीदवार सीटीईटी वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जा सकते हैं

इसे भी पढ़ें :  कोरोना वायरस - अगले 3 दिनों तक दिल्ली के सभी बाजार रहेंगे बंद