दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान – इस बार केजरीवाल या कमल का कमाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अगले 5 वर्षों के लिए अपना मुख्यमंत्री चुनेंगे.

देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी के साथ अब एक बार फिर दिल्ली की जनता अगले 5 वर्षों के लिए अपना मुख्यमंत्री चुनने जा रही है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या केजरीवाल दोबारा से चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी करेंगे या फिर मोदी के भरोसे कमल अपना कमाल दिखाएगी. निगाहें कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी टिकी रहेंगी कि उसका क्या होगा ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी तारीख –

6 जनवरी – आज से ही आचार संहिता लागू

14 जनवरी – से विधानसभा चुनाव के लिए लागू होगा नोटिफिकेशन

21 जनवरी – नाम वापस लेने का आखिरी दिन

8 फरवरी – डाले जाएंगे वोट

11 फरवरी – मतगणना

आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त हो रहा है . नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना जरूरी है.

वैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है . राजनीतिक दलों के बीच पिछले कई महीनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :  विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू से मिले PM नरेंद्र मोदी