दिल्ली में AAP के उम्मीदवार – लोकसभा चुनाव हार चुके दिलीप पांडे , आतिशी और चड्ढा पर भी लगाया दांव

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.पार्टी ने 46 सीट पर मौजूदा विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. 9 खाली सीटों भी पर नए चेहरे को मौका देने के साथ ही 8 महिलाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त खाने वाले अपने 3 दिग्गज नेताओं को भी विधायक के चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरे दलों से अंतिम समय में आप में शामिल होने वाले दल-बदलुओं को भी चुनावी टिकट का इनाम दिया गया है तो वहीं अपने कई वर्तमान विधायकों का टिकट काटकर एन्टी इनकम्बेंसी फैक्टर से भी पार पाने की कोशिश की है.

लोकसभा चुनाव लड़ चुके 3 बड़े नेताओं पर भी लगाया दांव

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उन 3 नेताओं को भी उतारा है जो 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. पार्टी ने दिलीप पांडे को तिमारपुर , आतिशी को कालकाजी और राघव चड्ढा को राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में ये तीनों क्रमशः उत्तर-पूर्वी दिल्ली , पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़े थे लेकिन बीजेपी उम्मीवारों से हार गए थे.

विधायकों का काटा टिकट – दल बदलुओं को दिया ईनाम

2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने 46 मौजूदा विधायकों पर ही फिर से भरोसा जताया है. इस हिसाब से देखा जाए आप ने 21 विधायकों का टिकट काट दिया है. हालांकि कई विधायक उसके बाद पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं तो कई सीट विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हो गई थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी के अनुसार उसने सिर्फ 15 मौजूदा विधायकों का ही टिकट काटा है.

इसे भी पढ़ें :  दिव्यांग चित्रसेन साहू ने कर दिया कमाल, छत्तीसगढ़ के इस लाल को सलाम

आप ने कांग्रेस छोड़ कर आये पूर्व विधायक शोएब इकबाल को मटिया महल , राम सिंह नेताजी को बदरपुर सीट और विनय मिश्रा को द्वारका सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

देखिए आम आदमी पार्टी की पूरी लिस्ट..