उठो दिल्ली -आज है मतदान का दिन,आपने वोट डाला क्या ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने एजेंडे के अनुसार मतदाताओं को लुभाने की पूरी-पूरी कोशिश की है। लेकिन , आज मतदाताओं का दिन है। दिल्ली वालों , आज आपका दिन है। घर से बाहर निकलो और जाकर वोट जरूर करके आओ। अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करो।

याद रखों, दिल्ली वालों इसका नाम जरूर मतदान है। लेकिन आप किसी को मत का दान नहीं कर रहे हो बल्कि वोट के जरिये आप 5 साल के लिए दिल्ली की सरकार चुनने जा रहे हो। इसलिए मतदान आपके अधिकार से ज्यादा आपका कर्तव्य है।

इसलिए तो हम पूछ रहे हैं कि दिल्ली वालों आपने वोट डाला क्या ?

दिल्ली – तोड़ डालों मतदान के सारे रिकॉर्ड 

इस बार सबकी निगाहें इस बात पर भी टिकी हुई है कि कितने प्रतिशत लोग घर से निकल कर वोट करते हैं। चुनाव आयोग लगातार मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान चला रहा है। इस बार चुनाव की पूरी प्रक्रिया में 125 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या मतदाता भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान 1977 में हुआ था , जब 71 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट किया था। 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 67.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।

तो देखते हैं दिल्ली , इस बार आप मतदान का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ते हो – 2015 विधानसभा चुनाव का या 1977 ऑल टाइम हाई का।

इसे भी पढ़ें :  पहले शेयर किया दिल्ली एयरपोर्ट का ऐसा वाला वीडियो, बाद में डिलीट करके मांगी माफी