मुंबई में पत्रकारों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब दिल्ली में भी होगा मीडियाकर्मियों का कोरोना टेस्ट- अरविंद केजरीवाल

कोरोना संक्रमण के खतरे के इस दौर में भी डॉक्टर, पुलिस और आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी अपनी जान पर खेल कर आप तक सही खबरें पहुंचा रहे हैं। पत्रकारों के लिए जोखिम कितना ज्यादा है , इसका अंदाजा आप मुंबई में कोरोना से संक्रमित पत्रकारों की संख्या से लगा सकते हैं।

इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने यह तय किया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मीडियाकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक उनकी सरकार मीडियाकर्मियों की, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कोरोना जांच करवाएगी।

आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई में कोरोना से संक्रमित पत्रकारों की संख्या ने पूरे देश के मीडियाकर्मियों को चिंता में डाल दिया था। देश की वाणिज्यिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई का आंकड़ा सामने आने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला किया।

केजरीवाल के बयान को आप ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

“देश में कई जगहों से खबरें आ रही है की कई पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। कोरोना संकट में पत्रकार इस समय फ्रंटलाइन पर काम कर रहे है।इसलिए हमनें पत्रकार साथियों के लिए एक अलग सेंटर बनाया है, जहां हर पत्रकार साथी अपना निःशुल्क टेस्ट करवा सकता है।” – CM @ArvindKejriwal “

कोरोना महामारी के संकट के दौर में निश्चित तौर पर पत्रकार जोखिम उठा कर काम कर रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार के इस फैसले को सही कदम कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :  सनी देओल के लिए धमेंद्र ने गुरदासपुर के लोगों से की भावुक अपील