दिल्ली पुलिस के नए पुलिस कमिश्नर के नाम का ऐलान हो गया है। दिल्ली के दंगों को रोकने के लिए हाल ही में दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त ( लॉ एंड आर्डर) के पद पर तैनात किए गए एस एन श्रीवास्तव को ही दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। श्रीवास्तव वर्तमान पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का स्थान लेंगे।
1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव इससे पहले CRPF मुख्यालय दिल्ली में डीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात थे। दिल्ली में दंगो के नाजुक हालात को संभालने के लिए उन्हें मंगलवार को ही गृह मंत्रालय के आदेश पर वहां से रिलीव किया गया था।
इससे पहले भी दिल्ली पुलिस में एस एन श्रीवास्तव का कार्यकाल काफी शानदार रहा था। उनके स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त रहने के दौरान ही सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। अमूल्य पटनायक को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से एक महीने का विस्तार दिया गया था जो शनिवार , 29 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप के एस एन श्रीवास्तव शनिवार को ही अपना कार्यभार संभालेंगे। दिल्ली के वर्तमान नाजुक हालात को देखते हुए नए पुलिस कमिश्नर के रूप में एस एन श्रीवास्तव को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।