लोकसभा का टिकट कटने के बावजूद पूनम महाजन ने पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’

बीजेपी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी और वर्तमान सांसद पूनम महाजन ने महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा से सांसदी का टिकट कटने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी को ‘धन्यवाद’ कहा है।

पूनम महाजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “10 वर्षों तक एक सांसद के रूप में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र की सेवा का मौक़ा देने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। मुझे एक सांसद ही नहीं बल्कि एक बेटी की तरह भी स्नेह देने के लिए मैं क्षेत्र की परिवार समान जनता की सदैव ऋणी रहूँगी, और यही आशा करूंगी कि यह रिश्ता हमेशा बना रहेगा। मेरे आदर्श, मेरे पिता स्वर्गीय प्रमोद महाजन जी ने मुझे ‘राष्ट्र प्रथम, फिर हम’ का जो मार्ग दिखाया, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं कि आजीवन उसी मार्ग पर चल सकूं। मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण सदैव इस देश की सेवा को समर्पित रहेगा। जय हिंद, जय महाराष्ट्र! ”

बीजेपी ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से पूनम महाजन का टिकट काट कर प्रसिद्ध एडवोकेट उज्ज्वल निकम को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें :  पुष्कर सिंह धामी के यूट्यूब चैनल को मिला सिल्वर बटन