धोनी के जन्मदिन से एक दिन पहले ICC ने माही को दिया ये शानदार तोहफा

आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले माही के बारे में कहा कि धोनी सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि एक विरासत, एक प्रेरणा है। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 50 ओवर का वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार 7 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे । उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल-आईसीसी ने धोनी को जो तोहफा दिया है , शायद ही वो इसे कभी भूला पाएंगे। ICC ने माही के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके स्टाइल के बारे में बताया गया है । इस वीडियो में अलग-अलग खिलाड़ियों ने धोनी को महान खिलाड़ी बताते हुए उनको लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं।

ICC ने धोनी को ऐसा नाम बताया है, जिसने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलकर रख दिया। ICC के मुताबिक धोनी सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि एक विरासत, एक प्रेरणा है। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 50 ओवर का वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर चुकी है।

ICC का यह वीडियो ऐसे समय में निश्चित तौर पर धोनी की हिम्मत बढ़ाने का काम करेगा जब माही के हालिया प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। भारत क्रिकेट के विश्व खिताब से अब सिर्फ दो मैच दूर है और अगर माही का बल्ला चलता है तो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

माही को लेकर क्या बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि धोनी के बारे में आप जो बाहर से देखते हैं, वो अंदर से बिल्कुल अलग हैं । मुश्किल वक्त में शांत रहना और धैर्य बनाए रखना उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वह दबाव के पलों में अच्छे फैसले इसीलिए ले पाते हैं क्योंकि वह खुद को संयत रखते हैं, जिससे उन्हें ऐसे फैसले लेने में मदद मिलती है। उनसे सीखने को बहुत कुछ है। विराट ने यह भी कहा कि जब मैं टीम में शामिल हुआ था तो धोनी मेरे कप्तान थे । वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। मैदान के बाहर भी वो मुझे और मैं उन्हें अच्छी तरह समझता हूं। मैं हमेशा उनकी सलाह सुनता हूं और इससे मुझे काफी मदद मिलती है ।

इसे भी पढ़ें :  Where is your Helmet , Shahrukh ? – ask Sachin Tendulkar