Thursday, December 26, 2024
Home राज्यों की ख़बरें झारखंड बुजुर्ग महिला , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देवघर की IAS अधिकारी का...

बुजुर्ग महिला , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देवघर की IAS अधिकारी का किस्सा

ये कहावत काफी पुरानी हो गई है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं....अब तो यह कहना चाहिए कि ट्विटर..ट्विटर पर सरकार नजर आते हैं। यह किस्सा बहुत दिलचस्प है। जिसके चार किरदार है। एक बुजुर्ग महिला , एक सोशल मीडिया पर सक्रिय व्यक्ति , एक मुख्यमंत्री और एक आईएएस अधिकारी।

सोशल मीडिया के जरिये जब भी लोगों की मदद करने का जिक्र आता है तो जेहन में सबसे पहले नाम आता है पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज का । लेकिन अब वर्तमान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर देश की कई सरकारें भी सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद कर रही हैं।

 

ताजा मामला झारखंड ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देवघर की DC और उपायुक्त नैंसी सहाय से जुड़ा है।

31 जनवरी 2020 को 2:58 मिनट पर शेखर सुमन नाम के एक व्यक्ति ने हेमंत सोरेन को टैग करते हुए एक वृद्ध महिला के दुखड़े के बारे में बताया। सुकुमारी देवी नाम की यह बुजुर्ग महिला विधवा पेंशन के लिए पात्रता रखती थीं लेकिन देवघर जिले के सारवां ब्लॉक के ताराजोरा गांव की इस बुजुर्ग महिला को कई बार फॉर्म जमा करने के बाद भी पेंशन नहीं मिल पा रही थी।

बुजुर्ग महिला के दुखड़े का संज्ञान लेते हुए 31 जनवरी को ही दोपहर 3:36 मिनट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर के DC नैंसी सहाय को ट्विटर पर ही बुजुर्ग महिला को पेंशन से जोड़ने का आदेश दिया।

31 जनवरी को ही देवघर के DC नैंसी सहाय ने सारवां ब्लॉक के संबंधित अधिकारी को बुजुर्ग महिला की मदद करने का आदेश दिया और ट्विटर पर ही मुख्यमंत्री को अपनी कार्रवाई से अवगत भी करा दिया।

कुछ घण्टों के भीतर ही अगले दिन 1 फरवरी को जनता दरबार कार्यक्रम में उन बुजुर्ग महिला को वृद्धा पेंशन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई और यह फोटो नैंसी सहाय ने स्वयं ट्वीट करके सबको जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें :  ई बार राजस्थानी भाषा ने मान्यता मिलणी ही चाइजे - लोकसभा में बोले पीपी चौधरी

सही मायनों में इसे ही कहते हैं सरकार आपके द्वार ।

Positive Khabar बुजुर्ग महिला की परेशानी को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने वाले व्यक्ति के साथ-साथ तेजी से कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देवघर की पहली महिला DC नैंसी सहाय को धन्यवाद देता है।

इस स्टोरी को आप वीडियो फॉर्मेट में देख और सुन भी सकते हैं । यह लिंक हमारे YouTube Channel Positive Khabar चैनल से लिया गया है । अगर आपको यह वीडियो पसंद आया तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।