चुनाव आयोग 11 जनवरी को जारी करेगा तीन राज्यों में विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना- कोरोना प्रोटोकॉल के लिए नियुक्त होगा वरिष्ठ अधिकारी

देश के 3 राज्यों उत्तर प्रदेश ,बिहार और आंध्र प्रदेश में एक बार फिर से चुनावी घमासान शुरू होने जा रहा है। इस बार का चुनावी घमासान विधान परिषद की सीटों को लेकर होगा। दरअसल , चुनाव आयोग 11 जनवरी को बिहार विधान परिषद की दो रिक्‍त सीटों, आंध्र प्रदेश की एक खाली सीट और उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी करने जा रहा है।

बिहार में एक सीट सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सदस्य बन चुके हैं वहीं बिहार में ही दूसरी सीट विनोद नारायण झा के पिछले साल राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई है।

आंध्र प्रदेश में पोथुला सुनीता के इस्तीफे के कारण सीट खाली हुई है। जबकि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में 12 सदस्यों का कार्यकाल इस महीने की 30 तारीख को समाप्त होने जा रहा है।

चुनाव आयोग ने विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा तीनों राज्यों के विधान परिषदों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। इसके लिए 28 जनवरी को मतदान होगा। आयोग ने मतदान के दौरान करोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का स्पष्ट निर्देश दिया हैं। आयोग ने इन राज्यों के मुख्य सचिवों को एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव कराने की व्यवस्था और प्रबन्‍ध करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन किया जाए।

इसे भी पढ़ें :  COVID-19: Life in China during early outbreak and its aftermath