सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से भी जाना जाता था के मालिक और मशहूर अरबपति एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पर
100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पूरे विश्व में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता बनने पर बधाई दी है।
एलन मस्क ने विश्व भर में सबसे ज्यादा 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ‘ X ‘ पर लिखा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बनने पर बधाई।”
पीएम मोदी ने X पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ के फॉलोअर्स का आंकड़ा रविवार, 14 जुलाई को ही छू लिया था। इसके साथ ही वह X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए।
पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में काफी ज्यादा है और उनकी यह लोकप्रियता उनके तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आती है। एक्स पर तो उनके 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हो ही गए हैं। वहीं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो , इंस्टाग्राम पर 91.2 मिलियन और फेसबुक पर 49 मिलियन लोग पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हैं।
दुनिया के अन्य नेताओं के साथ तुलना की जाए तो, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के X पर 38.1 मिलियन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 87.4 मिलियन, दुबई के वर्तमान शासक शेख मोहम्मद के 11.2 मिलियन और पोप फ्रांसिस के 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
भारत के नेताओं से तुलना की जाए तो पीएम मोदी के मुकाबले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के X पर 26.4 मिलियन, आप नेता अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, सपा नेता अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
आंकड़ों के लिहाज से यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलोअर्स के मामले में देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों के नेताओं से भी काफी आगे है।