अपोलो समूह की संगीता रेड्डी बनी FICCI अध्यक्ष, टीवी के बड़े चेहरे उदय शंकर का भी बढ़ा कद

2019-20 के लिए फिक्की में कई बड़े बदलाव हुए हैं. टीवी की दुनिया के बड़े नाम उदय शंकर का कद बढ़ गया है तो वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स  ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता रेड्डी फिक्की की नई अध्यक्ष बन गई हैं. फिक्की की नई अध्यक्ष ने दावा किया कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य पाने का प्लान तैयार है.  

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता रेड्डी को फिक्की का नया अध्यक्ष चुना गया है वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन संजीव मेहता को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक के प्रेजिडेंट उदय शंकर को देश के प्रमुख उद्योग मंडल – FICCI में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है.

फिक्की अध्यक्ष पद संभालने के बाद संगीता रेड्डी का बयान

अपोलो हॉस्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ – FICCI के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. वह 2019-20 के लिए अध्यक्ष चुनी गई हैं.वह तीसरी महिला हैं जो फिक्की की अध्यक्ष चुनी गई हैं.

अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद संगीता रेड्डी ने कहा है , ‘मैं फिक्की और देश के लिए आने वाले वर्ष के बहुत ही खास रहने की उम्मीद कर रही हूं. हमारी 92वीं वार्षिक आम बैठक में हमने भारत के लिए 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पाने के लिए कार्य योजना का खाका तैयार किया है.’

मोदी सरकार के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताहांत समाप्त हुई हमारी वार्षिक आम बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह रहा कि हर कोई इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है कि देश को कैसे पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाया जाए. आपको बता दें कि इस लक्ष्य को लेकर वर्तमान मोदी सरकार भी काम कर रही है.

टीवी की दुनिया के बड़े नाम उदय शंकर का भी फिक्की में बढ़ा कद

इसे भी पढ़ें :  लखनऊ में खुला प्रथम पंचगव्य औषधि चिकित्सा केंद्र

स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक  के प्रेजिडेंट उदय शंकर को देश के प्रमुख उद्योग मंडल – FICCI  में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है. स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक के प्रेजिडेंट उदय शंकर को फिक्की में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि वह फिक्की की मीडिया और एंटरटेनमेंट कमेटी के चेयरमैन भी हैं.

उदय शंकर दिसंबर 2018 से फिक्की के साथ उपाध्यक्ष के तौर पर जुड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होने मीडिया और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम किया जिसका काफी फायदा इस उद्योग को होना है.

उदय शंकर टीवी की दुनिया के बड़े चेहरे है. आजतक को शुरू करने में महत्पूर्ण योगदान दे चुके उदय शंकर स्टार न्यूज के सीईओ भी रह चुके हैं.