पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की पहली पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति- PM समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया गया . राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और अन्य दिग्गज नेताओं के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पौती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे .

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके स्मारक सदैव अटल पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह , बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और वाजपेयी जी के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने भजन और भक्ति संगीत के बीच दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी .

सदैव अटल स्मारक पिछले साल दिसंबर में राष्ट्र को समर्पित किया गया था . इसके मध्य में काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से वाजपेयी की समाधि बनाई गई है और बीच में एक दीया रखा गया है . हवा से बचाने के लिए इस दीये को थोड़ी ऊंचाई पर ढक दिया गया है . वाजपेयी का पिछले साल 16 अगस्त को 93 वर्ष की उम्र में एम्स में निधन हो गया था .

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी ने उनकी अस्थियों को देश की 100 नदियों में प्रवाहित किया था और इसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा में विसर्जन के साथ हुई थी. अपनी कविताओं और भाषणों के लिए हमेशा जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के संस्थापकों में से एक थे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था.

अटल जी पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी.1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी. 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 2004 तक पीएम रहे . 2004 लोकसभा चुनाव के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी.

इसे भी पढ़ें :  आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ा कर 31 अगस्त किया गया