कोरोना से जंग- सांसद गौतम गंभीर ने दिए 50 लाख रुपये

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में फैल रहा है। भारत में भी हम सब मिलकर कोरोना को हराने की कोशिश कर रहे हैं। लॉक डाउन और कई जगह कर्फ्यू जे बावजूद भारत में कोरोना संक्रमण पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और ऐसे में अब देश के बड़े लोग भी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।

सबसे बड़ी बात है कि क्या पक्ष क्या विपक्ष , सब मिलजुलकर इस महामारी को हराने की कोशिश कर रहे हैं और यही शायद भारत की खूबसूरती है, भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है।

भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के वर्तमान लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

देखिए गौतम गंभीर का पत्र

 

गौतम गंभीर ने अपने सांसद निधि के फण्ड से अस्पतालों को 50 लाख रुपये देने की जानकारी को ट्वीट करते हुए लिखा ,

“बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती! Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ. @ArvindKejriwal

घर के अंदर रहें, सावधानी और सफ़ाई रखें और
सरकार का साथ दें. @narendramodi #IndiaFightsCorona “

संकट की इस घड़ी में देश के सभी जनप्रतिनिधियों को गंभीर की तरह सामने आकर मदद करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की पहली पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति- PM समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि