गाज़ियाबाद की शहीद नगर कॉलोनी से पकड़े गए तब्लीगी जमात से जुड़े 10 इंडोनेशियाई नागरिक

गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश। निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की लापरवाही कहें या बेवकूफी, इनकी वजह से कोरोना संक्रमण ने देश भर में अपने पांव तेजी से फैला दिए हैं। इस खतरें को देखते हुए देश की सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और इसी क नतीजा है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तब्लीगी जमात से जुड़े कई विदेशी लोग लगातार पकड़े जा रहे हैं।

इसी अभियान के तहत गाज़ियाबाद पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली के निज़ामुद्दीन में पिछले महीने तब्लीगी समाज के धार्मिक सम्मेलन में शामिल होने वाले इंडोनेशिया के 10 नागरिक गाज़ियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना अंतर्गत आने वाले शहीद नगर कॉलोनी में छिपे हुए थे। ये सभी विदेशी दिल्ली बॉर्डर से लगी उत्तर प्रदेश की शहीद नगर कॉलोनी के डी ब्लॉक के एक मकान, मस्जिद और मदरसे में छिपे हुए थे। इन विदेशी नागरिकों में 5 महिलाएं भी शामिल थी।

इंडोनेशिया के इन सभी नागरिकों को हिरासत में लेकर एक अलग वार्ड में रखा गया है। गाज़ियाबाद पुलिस के एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक इन सभी इंडोनेशियाई नागरिकों के अलावा 5 स्थानीय नागरिकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन 5 स्थानीय लोगों में मकान मालिक, मदरसा और मस्जिद के प्रबंधक शामिल है।

आपको बता दें कि इन सबकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने तक इन्हें अलग से एक अस्थायी वार्ड बना कर रखा गया है और इनके कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की स्थिति में शहीद नगर कॉलोनी की घेरेबंदी कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  स्कूलों की फीस को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला