किसको बोले गिरिराज सिंह – अंग्रेजी में हाथ तंग है तुम्हारा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा , “ Not your fault…judgement delivered in English.” । मोदी के मंत्री के इस कटाक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है

मोदी सरकार के मंत्री और बिहार से सांसद गिरिराज सिंह वैसे तो अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने ही रहते हैं । लेकिन इस बार वो किसी और वजह से चर्चा में है। दरअसल , उन्होने किसी के अंग्रेजी भाषा में हाथ तंग होने की बात कहते हुए उस पर कटाक्ष वाला ट्वीट कर डाला और इसके बाद से ही वो फिर से ट्रोल होने लगे ।

आइए आपको पूरा वाक्या बताते हैं । दरअसल , नीदरलैंड के हेग की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में बुधवार को कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई । अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान से कहा कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे । साथ ही मौत की सजा पर रोक भी जारी रखी ।

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने भारत की राजनयिक मदद कुलभूषण जाधव को पहुंचाए जाने की मांग को भी मान लिया । अब भारतीय उच्चायोग के अधिकारी जाधव से मिल सकेंगे और उन्हें वकील और दूसरी कानूनी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगीं।

पूरी दुनिया में इस फैसले को भारत के पक्ष में देखा जा रहा है । अंतर्राष्ट्रीय अदालत के 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष को सही ठहराया ( सिर्फ एक जज को छोड़कर, जो पाकिस्तानी है ) । यहां तक की चीन के जज ने भी भारत का साथ दिया लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान है कि मानने को तैयार नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय अदालत में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने ट्वीट करके इसे पाकिस्तान की बड़ी जीत बताया । घरेलू स्तर पर अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए भी पाकिस्तान सरकार यही प्लांट करने में लगी है । पाकिस्तानी सरकार के इसी ट्वीट पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा , “ Not your fault…judgement delivered in English.” । गिरिराज सिंह के पाकिस्तान पर इस कटाक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है ।

इसे भी पढ़ें :  ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम- सिर्फ चुनाव नहीं भाजपा का सपना है By Santosh Pathak