SIS के निवेशकों के लिए खुशखबरी

कंपनी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य आर के सिन्हा ने 35वीं वार्षिक आमसभा की बैठक के बाद निवेशकों को 35 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की।

SIS Group के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने बिहारी होने और बिहार की एकमात्र निबंधित कंपनी का संचालक होने पर गर्व जाहिर करते हुए कहा देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं में से एक एसआईएस ग्रुप के बिहार में ही प्रधान कार्यालय होने की वजह से कर्मचारी भविष्य निधि,कर्मचारी राज्य बीमा,वस्तु एवं सेवा कर ,आयकर आदि के भुगतान से बिहार को बड़ी राशि मिल रही है।

लोकनायक जय प्रकाश नारायण को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए उन्होने कहा कि एसआईएस देश के 14 राज्यों में अपने 20 प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से विशेष रुप से समाज के कमजोर वर्ग के 90 प्रतिशत से अधिक युवाओं को उचित प्रशिक्षण देकर आ​जीविका देने का काम जारी रखेगा। इस  ग्रुप से जुड़ी 30 कंपनियां निजी सुरक्षा के साथ एटीएम में पैसा पहुंचाने सहित अन्य कई गतिविधियां सफलतापूर्वक संभाल रही हैं।

SIS Group के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने 35वीं वार्षिक आमसभा की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पटना के गर्दनीबाग के एक छोटे से गैराज से इसकी शुरुआत की थी। अब देश के 29 राज्यों में विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में काम करने वाले 13 हजार से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा रही है ।

आपको बता दे कि यह कंपनी भारत और आस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी सुरक्षा प्रदाता कंपनी है। भारत की सीआईएसएफ की तर्ज पर आस्ट्रेलिया में एसआईएस एयरपोर्ट और बैंक से लेकर प्रधानमंत्री की भी सुरक्षा प्रदाता कंपनी के रूप में कार्यरत है।

निवेशकों के लिए लाभांश की घोषणा करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह ग्रुप अधिक से अधिक ऊँचाइयों तक बढ़ता रहेगा और सुरक्षा सेवाओं ,सुविधा प्रबंधन और कैश लॉजिस्टिकस के क्षेत्र में उद्योग का अग्रणी बन जायेगा और अपने निवेशकों को समान रूप से पुरस्कृत करेगा। आपको बता दे कि SIS ने पिछले वर्ष 20 हजार लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। 7100 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक कारोबार करने वाली एसआईएस पहली ​बिहारी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसका कारोबार भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में फैला है।

इसे भी पढ़ें :  पाकिस्तान का समर्थन करने पर भारतीय व्यापारी करेंगे चीनी सामान का बहिष्कार