खुशखबरी – 16 दिसंबर से 24 घंटे सातों दिन होगा NEFT ट्रांजैक्शन

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए NEFT करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब कल से यानि 16 दिसंबर से सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे आप NEFT के जरिए लेन-देन कर पाएंगे.

अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन NEFT के जरिये करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 16 दिसंबर से यह सुविधा आपको सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि अब एनईएफटी के तहत ट्रांजैक्शन की सुविधा छुट्टी वाले दिनों सहित सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी.

रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना जारी करते हुए आदेश दिया है कि एनईएफटी ट्रांजैक्शन को चौबीसों घंटे, सातों दिन शुरू रखा जाए. RBI ने सभी बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है ताकि एनईएफटी ट्रांजैक्शन में कोई समस्या नहीं हो. उसने कहा कि बैंक एनईएफटी में किए गए बदलाव के बारे में उपभोक्ताओं को सूचित कर सकते हैं।

पहले यह सुविधा 24 घंटे नहीं मिलती थी. NEFT , ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक तरीका है, जिसमें आप एक समय में 2 लाख रुपये तक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बता दें कि RBI ने पहले ही एनईएफटी तथा आरटीजीएस ट्रांजैक्शन पर शुल्क समाप्त कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :  दस रुपये के सिक्के के बारे में क्या है रिजर्व बैंक की राय  ?