अच्छी खबर – 8 महीने में पहली बार GST कलेक्शन हुआ 1 लाख करोड़ के पार

कोरोना काल मे लगातार संकट से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अक्टूबर का महीना एक अच्छी खबर लेकर आया है।

कोरोना संकट की वजह से लगातार संकट से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा यह गवाही दे रहा है। GST कलेक्शन के मुद्दें पर आठ महीने में पहली बार अक्टूबर के महीने में एक अच्छी खबर सामने आई है।

8 महीने में पहली बार जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फरवरी के बाद यह पहला महीना है जब एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। 31 अक्टूबर ,2020 तक दाखिल किए गए कुल जीएसटीआर – 3 बी रिटर्न की संख्या 80 लाख पर पहुंच गई है।

जीएसटी कलेक्शन में आया तेज उछाल

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में GST ( माल और सेवा कर ) का कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले इसी वर्ष फरवरी में 1,05,336 करोड़ रुपये का जीएसटी का कलेक्शन हुआ था। सितंबर – 2020 में जीएसटी कलेक्शन 95,480 करोड़ रुपये ही रहा था। जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा किस तरह से बढ़ रहा है , इसका अंदाजा आप इस ग्राफिक्स से लगा सकते हैं ।

 

जीएसटी कलेक्शन में यह उछाल केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर है क्योंकि सरकार राज्यों की 2.35 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी भरपाई के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्ज लेकर 6 हज़ार करोड़ रुपये की राशि पहली किस्त के रुप में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को ट्रांसफर किया था।

इसे भी पढ़ें :  भारतीय रक्षा प्रदर्शनी (डेफएक्सपो 2018 ) - रक्षा उत्पादन का बड़ा हब भारत

जीएसटी कलेक्शन में आया यह उछाल निश्चित तौर पर केंद्र सरकार के लिए एक अच्छी खबर है । हालांकि अभी भी सरकार का जीएसटी कलेक्शन उसके निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है।