नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 जून को होने जा रही है । इस बैठक से कई चीजें सस्ती होने की उम्मीदें लगाई जा रही है । माना जा रहा है कि इस बैठक में आम आदमी के लिए उपयोगी वस्तुओं पर टैक्स स्लैब को घटाने पर विचार किया जा सकता है । दरअसल , मांग में लगातार बनी हुई सुस्ती सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इसलिए मांग में तेजी लाने के उपायों के तहत जीएसटी यानी गूड्स एंड सर्विसेज टैक्स के स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है । 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब से कई चीजों को हटाने की तैयारी की जा रही है ।
आपको बता दें कि जीएसटी के 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में छोटी कारें, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एसी, फ्रिज, प्रीमियम कारें, सिगरेट, महंगे मोटरसाइकिल जैसे लग्जरी आइटम्स आते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्तीय वर्ष 2019 में 6.8 प्रतिशत के साथ पांच साल के सबसे निचले स्तर पर रही है। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान यह 5.8 प्रतिशत थी। ऐसे में फिलहाल सरकार के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य किसी तरह से भी मांग में तेजी लाना है ताकि अर्थव्यवस्था फिर से सुधार की पटरी पर आ सके।