Corona Lockdown- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर स्वास्थ्य मंत्री को गंवाना पड़ा मंत्रालय

File Photo

कोरोना संकट की वजह से भारत में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन है। कई राज्यों ने तो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हॉट स्पॉट इलाके को पहचान कर , वहां पूरी तरह से सील कर दिया है। इन इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात है। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 21 दिनों के लॉकडाउन को और ज्यादा बढ़ाने की गुहार लगाई है लेकिन इन सबके बीच भारत में कई ऐसी वीडियो भी आई है जिसमें हमारे नेता, संवैधानिक पदों पर बैठे मंत्री लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं होती, यह सवाल सबके मन में आता ही रहता है।

लेकिन इस बीच एक देश ऐसा भी है जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री को अपना मंत्रालय तक गंवाना पड़ गया। हम बात कर रहे हैं न्यूज़ीलैंड की। न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया। बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पूरे देश से माफी भी मांगी लेकिन नाराज प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका ओहदा ही घटा दिया और एक मंत्रालय भी छीन लिया।

File Photo

दरअसल, न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क अपनी ही सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए परिवार के साथ बीच पर घूमते नजर आए। बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने बयान जारी कर कहा,

” बतौर स्वास्थ्य मंत्री , मेरी जिम्मेदारी सिर्फ नियमों का पालन करना ही नहीं है बल्कि न्यूज़ीलैंड के सभी निवासियों के लिए उदाहरण सेट करना भी है। ऐसे मुश्किल हालात में मैंने अपनी टीम को नीचा दिखा दिया। मैंने खुद को इडियट साबित किया। “

डेविड क्लार्क ने आगे लिखा ,

“मैंने प्रधानमंत्री से माफी मांगते हुए उन्हें अपना इस्तीफा भेज दिया है। मैं न्यूज़ीलैंड की जनता से भी माफी मांगता हूं।”

अपने गुनाह को स्वीकार करते हुए न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री काफी भावुक हो गए और कहा कि वह समझते हैं कि लोग उनसे गुस्सा क्यों हैं ?

इसे भी पढ़ें :  चौथी बार आरएसएस के सरकार्यवाह बने भैयाजी जोशी

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से न्यूज़ीलैंड भी संकट के भयावह दौर से गुजर रहा है । वहां पर इसका लेवल 4 लागू किया गया है और ऐसे में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर डेविड क्लार्क का इस्तीफा तो स्वीकार नहीं किया लेकिन उनका डिमोशन करते हुए उनके दर्जे में बदलाव कर दिया। प्रधानमंत्री ने क्लार्क से असोसिएट वित्त मंत्री का मंत्रालय छीनते के साथ ही कैबिनेट रैंकिंग में उनका डिमोशन करते हुए उन्हें दूसरे दर्जे का मंत्री नियुक्त कर दिया।

प्रधानमंत्री द्वारा किये गए डिमोशन को स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने माना कि उन्हें न्यूज़ीलैंड की जनता का भरोसा फिर से जीतने की जरूरत है और साथ ही उन्होंने वायदा किया कि वो बतौर स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 से जारी लड़ाई को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।