हैदराबाद गैंग रेप पर बोली जया बच्चन-राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

सोमवार को कई सांसदों ने जोर-शोर से हैदराबाद गैंग रेप का मुद्दा संसद में उठाया. सदस्यों की चिंता का जवाब देते हुए सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों को सबसे कठोर सजा दी जानी चाहिए और मोदी सरकार कानून को और ज्यादा कठोर बनाने को तैयार हैं.

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ किए गए गैंग रेप और हत्या हुए से पूरा देश शर्मसार है. देशभर में इस अपराध को लेकर लोगों के मन में गुस्सा और आक्रोष है. देश के कई इलाकों में इसे लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को संसद में भी यह गुस्सा साफ-साफ नजर आया. लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों ने यह मामला उठाया.

राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने इस मसले को सदन में उठाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे. इस प्रकार के लोगों (बलात्कारियों) को सार्वजनिक करने की आवश्यकता है.

सरकार की ओर से जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस कृत्य ने पूरे देश को शर्मसार किया है. इसने सभी को आहत किया है. अभियुक्तों को उनके अपराध के लिए सबसे कठोर सजा दी जानी चाहिए. राजनाथ ने आगे कहा कि हम संसद में किसी भी चर्चा के लिए तैयार हैं और हम इसे लेकर कठोर कानून बनाने के पक्ष में हैं.

लोकसभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सदन में कठोर कानून बनाने पर सहमति बनेगी तो सरकार इसके लिए भी तैयार है. सिंह ने कहा कि इससे अधिक अमानवीय कृत्य नहीं हो सकता है. सभी शर्मसार और आहत हैं.  उन्होंने आगे कहा कि निर्भया कांड के बाद इसी सदन में कठोर कानून बना था लेकिन उसके बाद भी इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :  विरोधी दलों के EVM राग पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी