भारत के पास आज न्यूजीलैंड के साथ पुराना हिसाब किताब चुकता करने का बेहतरीन मौका है। वर्ष 2019 की ही तरह इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ ही होने जा रहा है। पिछली बार न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हरा कर भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था। इस बार भारत के पास पिछली हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है। टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है। उसने अब तक अपने सभी 9 मुकाबले एकतरफा अंदाज में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाना है वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है। दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी जिसमें से एक टीम विजेता और दूसरी टीम उपविजेता बनेगी।
ICC ने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली दोनों टीमों पर जमकर पैसों की बारिश होनी है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल मैच को जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिलेगी। 4 मिलियन डॉलर का इनाम जो भारतीय रुपये में 33 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा की राशि हो जाती है।
वहीं फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम भी करोड़पति बन जाएगी। फाइनल मैच हारने वाली टीम यानी उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी दी जाएगी। 2 मिलियन डॉलर का इनाम जो भारतीय रुपये में 16 करोड़ 62 लाख रुपये से ज्यादा की राशि हो जाती है।
इसके अलावा आईसीसी ने ग्रुप स्टेज में भी मैच जीतने वाली टीमों को 40 हजार डॉलर ( 33 लाख रुपये से ज्यादा की राशि) देने का ऐलान किया है। टीम इंडिया की बात करें तो भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी 9 मैच जीते हैं। इस हिसाब से टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में 3 लाख 60 हजार डॉलर की इनामी राशि जीत चुकी है।