IFS अधिकारी रूद्र गौरव श्रेष्ठ को बनाया गया प्रधानमंत्री कार्यालय में OSD

File Photo

वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी रूद्र गौरव श्रेष्ठ को प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी – OSD नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को कार्मिक मंत्रालय द्वारा उनकी इस नई नियुक्ति की जानकारी दी गई।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय – PMO में ओएसडी के तौर पर उनकी नियुक्ति को उनके कामकाज संभालने की तिथि से मंजूरी दी है।

भारतीय विदेश सेवा – IFS के 1999 बैच के अधिकारी रूद्र गौरव श्रेष्ठ वर्तमान में भूटान की राजधानी थिम्पू में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के पद पर तैनात हैं।

श्रेष्ठ मोजाम्बिक में देश के उच्चायुक्त के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें :  Manoj Jain assumed charge as Chairman & Managing Director of GAIL