इग्नू में दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ी- 15 तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU में जुलाई 2020 सत्र के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट 15 नवंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किस – किस कोर्स में दाखिले के लिए 15 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी, इग्नू ने जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अब 15 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। इससे पहले, एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई थी।

कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। जुलाई से लेकर अब तक इग्नू ने कोरोना की वजह से कई बार आवेदन की तारीख को बढ़ाया है। IGNOU के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि अब स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 15 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट- सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम पर लागू नहीं होगी नई तारीख

आपको बता दें कि बढ़ाई गई आखिरी तारीख सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम जैसे MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, के साथ ही सभी सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम पर लागू नहीं होगी, जिनकी समय सीमा छह महीने या उससे कम है।

इग्नू का ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल

इस लिंक पर क्लिक करके आप दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं –

https://ignouadmission.samarth.edu.in/

सोशल मीडिया पर हमारे साथ जुड़ें – 

इसे भी पढ़ें :  ABVP के संपन्न हुए चुनाव, पढ़िए किसको क्या दायित्व मिला