नई दिल्ली। भारत और फ्रांस के बीच 7 जनवरी , 2021 को नई दिल्ली में रणनीतिक बातचीत होगी। इस रणनीतिक बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे, जबकि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार एमानुएल बोने करेंगे।
आपको बता दें कि दोनो देशों के बीच शीर्ष स्तर पर हुए समझौते के मुताबिक हर साल इस तरह की रणनीतिक बातचीत होती है। इससे पहले फरवरी 2020 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में दोनों देशो के बीच रणनीतिक बातचीत हुई थी।
वार्षिक स्तर पर होने वाली इस तरह की बातचीत में दोनों ही देश द्विपक्षीय , क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते हैं और उस पर एक मिलीजुली नीति बनने की भी कोशिश करते हैं। हाल के दिनों में इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने जिस तरह से कमर कसी है और इस मुद्दें पर जिस अंदाज में भारत ने फ्रांस का साथ दिया है , उसके बाद से ही दोनों देश एक दूसरे के और नजदीक आ गए हैं।
भारत और फ्रांस , दोनों ही देशों का यह मानना है कि आतंकवाद मानव सभ्यता के लिए एक बड़ा खतरा है और इससे बिना किसी किंतु-परंतु या लाग-लपेट के सीधी लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है।