कोरोना के खिलाफ जंग – RJD ने दिया लेकिन बाकी राजनीतिक दल कहां है अब तक ?

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए पूरा देश तैयार है। सब एकजुट होकर कोरोना को हराने में लगे है। क्या खास क्या आम , सब मिलकर कोरोना को हराने में लगे हैं। इस विकट हालात में जिससे जो बन पा रहा है , वो इसे करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे देश का पूरा मेडिकल स्टाफ- डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन जी-जान से लगा हुआ है। लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि देश में मेडिकल सुविधाओं की भारी कमी है। कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से 15 हजार करोड़ रुपये के स्पेशल फंड का ऐलान किया है। देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपनी-अपनी तरफ से लगातार कोशिश कर रहे हैं , लेकिन यह काफी नहीं है।

राष्ट्रीय जनता दल ने भी किया मदद का ऐलान

 

ऐसे विकट हालात में देश के जनप्रतिनिधियों ने भी कमान संभाल ली है। देश के सांसद और विधायकों ने अपनी-अपनी निधि से कोरोना के खिलाफ अस्पतालों को तैयार करने के लिए फंड देना शुरू कर दिया है। देश के कई उद्योगपत्ति भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

और इस बीच खबर आ रही है कि लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल – RJD ने भी अपनी तरफ से कोरोना के खिलाफ जंग में मदद का ऐलान किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने संकट की इस घड़ी में बिहार वासियों के साथ नहीं होने पर दुख जताते हुए ट्वीट किया,

“इस कठिन वक्त में बिहारवासियों के कष्ट में साथ नहीं रहने का कष्ट है। पार्टी के सभी विधायकगण, नेता प्रतिपक्ष, पदाधिकारी पूरी सक्रियता,सकारात्मकता और क्रियाशीलता के साथ हरसंभव राज्य सरकार की मदद कर रहे है। पार्टी को 2,50000₹ मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने का निर्देश दिया है।”

पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के तमाम सांसद और विधायक अपनी-अपनी तरफ से मदद कर रहे हैं। वैसे तो बिहार में राजद, जेडीयू, भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी तरफ से तो मदद कर ही रहे हैं लेकिन एक राजनीतिक दल के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल ने मदद की पहल सबसे पहले की है।

इसे भी पढ़ें :  क्या आपको तिरंगे को मोड़ने का सही तरीका मालूम है ?

ऐसे में हमारा सवाल तो यही है कि RJD ने तो कर दिया लेकिन देश के अन्य अरबपति,करोड़पति राजनीतिक दल कहां है ? आप भी आगे आइए, मदद कीजिए..अपने खजाने का ताला खोलिए।