भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को भेजी मदद- मदद का सामान लेकर IAF C-17 विमान रवाना

संकट के समय दुनियाभर के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने वाला भारत अब फिलिस्तीन के लोगों की मदद करने के लिए भी सामने आ गया है। भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भी मानवीय सहायता भेज दी है।

IAF का C-17 विमान फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए जरूरी सामान लेकर उड़ गया है।

फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए 6.5 टन के लगभग चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गई है। भारत द्वारा भेजी गई मानवीय सहायता की सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य कई आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत द्वारा फिलिस्तीन के लोगों को भेजी जा रही मानवीय सहायता की जानकारी दी। बागची ने ‘X’ पर कई फोटो को शेयर करते हुए यह भी बताया कि क्या-क्या भेजा जा रहा है ….

इसे भी पढ़ें :  अमेरिका को पड़ी भारत के नमक की जरूरत