भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच आज- कप्तान कोहली बनाएंगे एक और रिकॉर्ड

पिछले 9 वनडे मुकाबलों में भारत ने 5 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इस बार टीम इंडिया 2019 का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से लेना चाहेगी.पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में ही 3-2 से हरा दिया था. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2020 के नए साल की शुरुआत श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-0 से हराकर की लेकिन उसकी पहली बड़ी परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है. मंगलवार को दोपहर में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है.

मंगलवार से मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों के बीच बादशाहत की जंग मजेदार ही होगी क्योंकि हाल के दिनों में दोनों ही टीमों ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट कोहली 

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे लेकिन सबकी नजरें कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को छूने के करीब पहुंच चुके है. कोहली घरेलू मैदान में वनडे मैचों में अब तक 19 शतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को कोहली के बल्ले से जैसे ही 100 वां रन निकलेगा वैसे ही कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सचिन तेंदुलकर के नाम पर अभी घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 20 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे मैच में कोहली का बल्ला गरजता है तो वो तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – क्या कहता है रिकॉर्ड बुक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 137 वनडे मैच हुए हैं जिसमें से 77 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. 50 वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :  ललित मोदी के बेटे को चुनाव में मिली हार

हालांकि पिछले 9 वनडे मुकाबलों में भारत ने 5 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इस बार टीम कोहली 2019 का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से लेना चाहेगी.पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में ही 3-2 से हरा दिया था.