World Cup 2019 भारत बनाम बांग्लादेश – टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी भारत

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में दो अहम बदलाव किये गये है। कुलदीप यादव और केदार जाधव की जगह अंतिम एकादश में भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में दो अहम बदलाव किये गये है। कुलदीप यादव और केदार जाधव की जगह अंतिम एकादश में भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। बांग्लादेश की टीम में भी चोटिल महमुदुल्लाह की जगह शब्बीर रहमान को मौका मिला है।

बांग्लादेश को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच को हर हाल में जीतना होगा और इसलिए वह अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। वहीं भारत के अभी तक सात मैचों में 11 अंक हैं और मंगलवार को जीत से उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। बांग्लादेश को पहली बार अंतिम चार में पहुंचने के लिये अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारत को अगले मैच की तैयारियों के लिये बहुत कम समय मिला है। उसका सामना अब उस टीम से है जिसके पास शाकिब अल हसन के रूप में नंबर एक आलराउंडर है। जबकि धोनी का फिनिशर के रूप में खराब प्रदर्शन और मध्यक्रम की नाकामी भारत की चिंता का सबब बन गया है। बांग्लादेश के खिलाफ भुवनेश्वर को शामिल करने से निचले क्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी।

भारत के लिये महत्वपूर्ण यह है कि बांग्लादेश की गेंदबाजी इंग्लैंड की तरह धारदार नहीं है तथा वे शाकिब पर बहुत अधिक निर्भर हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 476 रन बनाने के अलावा दस विकेट भी लिये हैं। गेंदबाजी बांग्लादेश का कमजोर पक्ष है और विराट कोहली ऐसे में सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।

इसे भी पढ़ें :  क्रिकेट विश्व कप में एक करोड़ डॉलर की इनामी राशि, विजेता टीम को मिलेंगे 40 लाख डॉलर