पंडितों, मौलवियों, ग्रंथियों और पादरियों के लिए भारतीय सेना के साथ जुड़ने का एक बड़ा मौका आया है। भारतीय सेना ने इन लोगों की नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला है। भारतीय सेना ( Indian Army ) ने धार्मिक टीचर ( Religious Teacher ) के 194 पदों की भर्ती के लिए योग्य व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं।
भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए विज्ञापन नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 194 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आपको बता दें कि ये भर्तियां पंडित, मौलवी, ग्रंथी और पादरी के पदों पर की जाएंगी।
इंडियन आर्मी की तरफ से धार्मिक टीचर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ये भर्तियां जूनियर ऑफिसर कमीशन के तहत की जाएंगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट-
http://www.joinindianarmy.nic.in/officers-notifications.htm
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और आवेदन करने के सभी स्टेप्स की जानकारी इसी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
Indian Army JCO Jobs 2021- धार्मिक टीचर के 194 पदों की भर्ती से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
आवेदन कब से – 11 जनवरी, 2021
आवेदन की अंतिम तारीख– 9 फरवरी, 2021
परीक्षा की तारीख – 27 जून, 2021
कुल पद– 194 ( पंडित– 171, गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित- 9, मौलवी (सुन्नी)- 5, मौलवी (सिया)- 1, ग्रंथी- 5, पादरी- 2, बौद्ध के लिए- 1 )
आवेदन की योग्यता, वैकेंसी डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।