Jobs- भारतीय सेना में नौकरी का मौका, एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत 55 पदों के लिए मांगे आवेदन

अगर आप भारतीय सेना से जुड़ना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारतीय सेना ने Indian Army Recruitment 2021 के तहत 55 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आइए ,आपको बताते हैं कि इन पदों के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या चाहिए न्यूनतम योग्यता।

भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए 55 युवाओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 19 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। इस Indian Army Recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनसीसी का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं के लिए सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका आया है। भारतीय सेना ने एनसीसी बालिका और बालकों को शार्ट सर्विस कमीशन देने के लिए एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के 49वें कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीसी कैडेटों के साथ युद्ध व आतंकी ऑपरेशन में बलिदान हुए बहादुरों के आश्रित भी सेना में अफसर बन सकते हैं।

सेना में अफसर बनने के लिए एनसीसी कैडेटों की उम्र एक जनवरी 2021 को 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड के साथ एनसीसी सर्टिफिकेट युवाओं के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक अंतिम वर्ष कर रहे एनसीसी कैडेट भी आवेदन कर सकते हैं। उनके पहले से दूसरे वर्ष तक न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  नरेंद्र मोदी-सवैंधानिक तौर पर भारत के प्रधानमंत्री, पर इससे कहीं आगे है इनका परिचय

चयनित अभ्यर्थी को भारतीय सेना 14 साल के लिए शार्ट सर्विस कमीशंड देकर अफसर बनाएगी। इसमें पहले 10 साल के लिए कमीशंड प्रदान किया जाएगा। इसके बाद चार साल तक विस्तार दिया जा सकता है। यदि 10 वर्ष की सेवा के उपरांत शार्ट सर्विस कमीशंड प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष सैन्य अफसर अपनी सेवा आगे बरकरार रखना चाहते हैं तो उनको रक्षा मंत्रालय की पॉलिसी के अनुसार स्थायी कमीशंड भी प्रदान किया जाता है। कमीशंड प्राप्त करने के छह माह तक वह प्रशिक्षु रहेंगे। वहीं ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में चयनितों को 49 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमीशंड से पहले ट्रेनिंग में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मद्रास विश्व विद्यालय से डिफेंस मैनेजमेंट व स्ट्रेटेजिक स्टडीज पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी दिया जाएगा।

कितना मिलेगा वेतन- ये भी जान लीजिए

ट्रेनिंग के दौरान सेना प्रतिमाह 56,100 रुपये मानदेय देगी। कमीशंड हासिल होने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक पर 56,100-1,77,500, कैप्टन को 61,300-1,93,900, मेजर को 69,400-2,07,200, ले. कर्नल को 1,21,200-2,12,400, कर्नल को 1,30,600-2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को 1,39,600-2,17,600, मेजर जनरल को 1,44,200-2,18,200, ले. जनरल (एचएजी स्केल) को 1,82,200-2,24,100 रुपये और ले. जनरल को 2,05,400-2,24,.400 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

Indian Army Recruitment 2021 – महत्वपूर्ण जानकारी

पद का नाम – शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी)

पदों की संख्या – कुल पदों की संख्या 55 है। जिसमें से 50 सीट पुरुषों के लिए और 5 सीट महिलाओं के लिए है।

आवेदन करने की आरंभ तिथि – 08 जनवरी 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 6 फरवरी 2021

शैक्षिक योग्यता – इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसमें अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :  RTI कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर फिर से थामेंगी आप का दामन

उम्र सीमा- इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

आधिकारिक भर्ती अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें –

https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/NCC_49.pdf

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें –

https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx

भारतीय सेना की वेबसाइट- https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx पर 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।