3 इडियट्स के असली फुंसुक वांगड़ू ,सोनम वांगचुक ने इंडियन डेमोक्रेसी को लेकर दिया बड़ा बयान

हिंदी फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने रैंचो यानि जिन फुंसुक वांगड़ू का किरदार निभाया था उनका असली नाम सोनम वांगचुक है . लद्दाख में रहने वाले सोनम वांगचुक ने भारतीय लोकतंत्र यानि इंडियन डेमोक्रेसी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है.

जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के साथ ही 370 और 35 ए को हटा दिया गया है. राज्य के पुनगर्ठन के साथ ही लद्दाख को इससे अलग करके एक नया केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. इसके बाद से ही सोनम वांगचुक लगातार लद्दाख को लेकर परेशान है , चिंतित है.

बदले हालात में मैग्सेसे अवार्ड विजेता सोनम वांगचुक लद्दाख की संस्कृति , भाषा , पहचान , सभ्यता और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काफी चिंतित है . वो लगातार अपने बयानों से लद्दाख को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने वीडियो डालकर भारत सरकार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह से लद्दाख के पर्यावरण को बचाने और संरक्षित करने की गुहार लगा चुके हैं. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें चौंका कर रख दिया.

सोनम वांगचुक के लद्दाख को लेकर चिंता जताने वाले वीडियो को मोदी सरकार के मंत्री अर्जुन मुंडा ने फेसबुक पर देखा. केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे अर्जुन मुंडा ने तुरंत उस पर कार्रवाई भी की और एक पत्र लिखकर सोनम वांगचुक को बताया भी कि उनके मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को लद्दाख संघ शासित प्रदेश को Schedule 6 एरिया में शामिल करने का प्रस्ताव भेज दिया है. साथ ही अर्जुन मुंडा ने सोनम वांगचुक को लिखे पत्र में यह भी भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका मंत्रालय लद्दाख की पहचान और सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के प्रति प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास करता रहेगा.

इसे भी पढ़ें :  नए वित्तीय वर्ष में नई सुविधाएं

मोदी सरकार के मंत्री की त्वरित कार्रवाई और सोशल मीडिया पर संज्ञान लेकर जवाबी पत्र लिखने से प्रभावित होकर सोनम वांगचुक ने सोशल मीडिया पर ही भारतीय लोकतंत्र की जमकर तारीफ करते हुए लिखा ….क्या लिखा उन्होंने आप खुद ही पढ़ लीजिये……