कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जीत हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे भी जोर-शोर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एक तरफ जहां रेलवे की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे के कर्मचारियों ने अपनी तरफ से कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए स्पेशल फंड PM CARES में 151 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।
भारतीय रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे से जुड़े तमाम PSU के सभी कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन PM CARES में दिया है जिसकी राशि कुल मिलाकर 151 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने भी कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए अपने एक-एक महीने का वेतन PM CARES में देने का ऐलान किया है। यह जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया,” PM @NarendraModi जी के आह्वान पर मैं और मेरे साथी रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी जी एक महीने के, तथा रेलवे के 13 लाख, व PSU के साथी एक दिन के वेतन से, PM CARES में ₹151 करोड़ की राशि का सहयोग देंगे। साथियों के सहयोग से अभिभूत हूं, मेरी प्रार्थना है कि देश स्वस्थ व सुरक्षित हो।”
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भले ही यात्री ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया हो लेकिन इसके बावजूद रेलवे लगातार 24 घंटे काम कर रहा है। रेलवे पूरे देश में दूध, ईंधन, दवाईयां, सब्जी और फल जैसे अनेक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लगातार अपनी मालगाड़ियों से कर रहा है। सामाजिक दायित्व निभाते हुए रेलवे लॉकडाउन में फंसे लोगों तक भोजन भी पहुंचा रहा है।
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे खतरें के बीच रेलवे ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भी बदलना शुरू कर दिया है।
Video Story – आइसोलेशन वार्ड में बदल गया ट्रेन का कोच , देखिए वीडियो स्टोरी
Positive Khabar भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारियों को सलाम करता है।