टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले नीरज चोपड़ा पर चारों तरफ से इनामों की बारिश हो रही है। पूरा देश उनकी जीत पर जश्न मना रहा है, झूम रहा है, डांस कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को फ़ोन कर शानदार जीत की बधाई दी है। हरियाणा सरकार के अलावा कई अन्य राज्य सरकारों ने भी अलग- अलग स्वरूप में इनाम की घोषणा की है।
हवा में एक साल फ्री उड़ान – इंडिगो ने किया ऐलान
हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन इंडिगो ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को अनोखा तोहफा दिया है। इंडिगो ने नीरज चोपड़ा को अगले एक साल तक अनलिमिटेड फ्री ट्रेवल देने की घोषणा की है। इंडिगो ने प्रेस रिलीज़ जारी कर इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने ‘सोना’ मुंडा, नीरज चोपड़ा को अगले एक साल तक बिना किसी भुगतान के हवाई यात्रा करने का तोहफा दिया है।
नीरज अगले एक साल तक जितनी बार भी चाहे , इंडिगो से फ्री यात्रा कर सकते हैं। इंडिगो का यह ऑफर 7 अगस्त, 2022 तक वैलिड रहेगा।