जाति मुक्त समाज औऱ देश के लिये युथ फ़ॉर इक्वलिटी का देशव्यापी आंदोलन और सत्याग्रह

Press Invite — जाति मुक्त समाज औऱ देश के लिये युथ फ़ॉर इक्वलिटी का देशव्यापी आंदोलन/सत्याग्रह. दिल्ली में कैंडल मार्च और सभा आज शाम 5 से 7बजे. स्थान-Central Park Connaught Place निवेदक-youth for Equality

मिशन-2020 के दूसरे चरण के तहत यूथ फॉर इक्वलिटी नें जाति खत्म करने के लिए अंतरजातीय विवाह (इंटर कास्ट मैरिज) को बढ़ाने के लिए देश में पहली बार इंटर कास्ट मैरिज हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है । यह हेल्पलाइन कल दिनांक 4 अगस्त 2019 शाम 6:00 बजे से प्रभावी हो जाएगी । इसके लिए दो नंबर 8448144265 और 7065160416 और एक व्हाट्सएप नंबर 9868230420 भी दिया गया है । इसके लिए यूथ फ़ॉर इक्वलिटी की वेबसाइट www.youthforequility.in एवं हमारे अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी संपर्क किया जा सकता है।

जैसा की आप सभी को पता है कि यूथ फॉर इक्विलिटी (YFE) 14 अप्रैल देशव्यापी शांतिपूर्ण सत्याग्रह की शुरुआत करने के बाद 4 अगस्त 2019 को दूसरा शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने जा रही है। यह सत्याग्रह देश से जाति के समूल विनाश के लिए संसद के दोनों सदनों से जाति उन्मूलन कानून बनाने के लिए है। 4 अगस्त को यूथ फॉर इक्विलिटी समूचे देश में जाति हटाने के लिए शांतिपूर्ण मार्च करेगी।

जातिगत नीतियों के विरोध के जरिए सामाजिक सद्भाव के लिए साल 2006 से निरंतर काम कर रही संस्था यूथ फॉर इक्विलिटी(YFE) अब फ़िर से समूचे देश में जाति हटाओ का संदेश देगी। इसके लिए YFE के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर कौशलकांत ने सभी देशवासियों को इस सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आव्हान किया है।

इसके लिए YFE के आव्हान पर प्रदेश की सभी राजधानियों, देश के प्रमुख शहरों में 4 अगस्त को शाम 5 से 7 बजे के बीच में 400-500 स्थानों पर (जिसमें भारत के लगभग 200 से ज्यादा शहरों में) मोमबत्तियां जलाकर पूरे देश में अपने तरह के गैर राजनीतिक सत्याग्रह के दुसरे चरण की शुरुआत कर रही है जिसका उद्देश्य –

इसे भी पढ़ें :  डॉ महेश शर्मा ने ‘ऑस्ट्रेलिया से भारत आई तीन प्रतिमाओं’ पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

1. 2020 तक संसद से जातियों के समूल विनाश के लिए जाति उन्मूलन कानून पास कराना है।

2. SC/ST एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग को रोकने के लिए YFE द्वारा उठाए गए कदमों को आगे पूरे देश तक पहुंचाना।

3. वहींदूसरी ओर संस्था जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए 3 हेल्प लाइन नंम्बर (7065160416, 8448144265 व्हात्सप्प के लिए- 9868340420) जारी कर रही है ।

दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण के लिए 2 अकटूबर की तारीख तय की गई है। इसके लिए भी सभी देशवासियों से सुझाव मांगे गए हैं, जैसे कि दूसरे चरण में अंतर-जातीय विवाह को बढ़ावा देने की शुरुआत की है . मिशन-2020 में देश की बहुत सारी राजनीतिक व गैर राजनीतिक संस्थाएँ शामिल हैं जो अलग-अलग शहरों में मिशन-2020 को सफल बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं .

4 अगस्त को विरोध मार्च के दौरान YFE कनॉट प्लेस दिल्ली पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित करेगी ।

प्रेषक :
मिशन 2020
यूथ फॉर इक्विलिटी