मुंबई में गोलगप्पे बेचने वाला बन गया करोड़पति क्रिकेट खिलाड़ी

11 वर्ष का एक बच्चा उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई पहुंचता है. मजबूरी में पेट पालने के लिए उसे मुंबई में गोलगप्पे बेचने पड़ते हैं. लेकिन वह बच्चा बैट उठाता है और आज वह करोड़पति क्रिकेट खिलाड़ी बन गया है.

IPL नीलामी 2020 में यशस्वी जायसवाल नाम के एक खिलाड़ी का वैसे तो बेस प्राइज केवल 20 लाख रुपया ही रखा गया था लेकिन इस उभरते हुए युवा स्टार खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये का दाव लगा कर खरीदा है. यह जानकर आपको और भी ज्यादा हैरानी होगी कि 17 वर्ष के यशस्वी को एक समय पर मुंबई में अपनी जीविका चलाने के लिए गोलगप्पे बेचने को मजबूर होना पड़ा था और आज वह इतनी छोटी उम्र में ही करोड़पति बन गए हैं.

यशस्वी इन दिनों भारतीय अंडर-19 टीम में बतौर ओपनर क्रिकेट खेलते हैं. वह अंडर 19 वर्ल्ड कप में जाने वाली टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी भी हैं. हालांकि आज लोगों को उनके अतीत के बारे में जानकर काफी हैरत होती है.

मुंबई में बेचते थे गोलगप्पे

एक कामयाब क्रिकेटर बनने का यशस्वी का यह सफर अपने आप में किसी चुनौती से कम नही रहा.  राजस्थान रॉयल्स के इस युवा लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को एक समय पर अपनी आजीविका चलाने के लिए मुंबई के आजाद मैदान के बाहर गोलगप्पे बेचना पड़ा था. जिनके साथ यशस्वी सुबह क्रिकेट खेला करते थे , जिनकी गेंदों पर सुबह चौके-छक्के लगाया करते थे , शाम को ही उन्ही खिलाड़ियों को गोलगप्पे खिलाने पड़ते थे. यशस्वी खुद मानते हैं कि उन्हें ऐसा करने पर बहुत बुरा लगता था लेकिन उन्हें यह करना पड़ा क्योंकि उन्हें जरूरत थी.

अंडर 19 एशिया कप में बिखेरा था जलवा

पिछले साल भारत की अंडर-19 टीम ने श्रीलंका टीम को 144 रन से हराकर रेकॉर्ड छठी बार एशिया कप अपने नाम किया था. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में यशस्वी भी शामिल थे. बतौर ओपनर यशस्वी ने फाइनल मैच में 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस सीरिज में यशस्वी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. यशस्वी ने तीन मैचों में 214 रन बनाए थे जो, टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन थे.

इसे भी पढ़ें :  वाघा सीमा पर लहराया सबसे ऊंचा तिरंगा