भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि रवि कुमार ने कांस्य प्राप्त किया । मनु ने मेजबान देश के अलेजांद्रा जावाला को पछाडा जो दो बार के विश्व कप फाइनल्स के विजेता हैं ।उन्होंने 24 शाट के फाइनल के अंतिम शाट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा ।
जावाला ने 237.1 अंक बनाये जबकि प्रांस के सेलिन गोबरविले ने 217 से कांस्य पदक प्राप्त किया ।
इस उपलब्धि के बाद मनु के लिए बधाईयों का तांता लग गया है । केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने ट्विटर पर मनु भाकर को हरियाणा की बेटी बताते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मनु ने हाल में 2018 ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक खेलों के लिये कोटा स्थान हासिल किया था, उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर सत्र के पहले विश्व कप में भारत का शानदार जारी रखा । इससे पहले रवि कुमार ने पुरूषों की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में कांसा जीतकर विश्व कप का अपना पहला पदक हासिल किया ।
पदक जीतने के बाद मनु ने कहा, ‘‘मैं यह स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेरा पहला विश्व कप पदक है । मैं आगामी प्रतियोगिताओं में इससे बेहतर करने का प्रयास करूंगी । ’’
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, ‘‘यह अच्छी शुरूआत है । युवा निशानेबाज और भारतीय निशानेबाजी के भविष्य के निशानेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह बेहतर भविष्य का संकेत है । ’’
टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के पदकों की संख्या पांच हो गयी है जिसमें दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक शामिल हैं ।