बिहार का लड़का और एकता कपूर का तड़का – जबरिया जोड़ी

दस साल के संघर्ष के बाद संजीव के झा की पहली फ़िल्म जबरिया जोड़ी सिनेमाघरों में जाने को तैयार है। एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म “जबरिया जोड़ी” 2 अगस्त को रिलीज होगी लेकिन फ़िल्म के ट्रेलर को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों द्वारा देखे जाने से यह साफ -साफ नजर आ रहा है कि फ़िल्म सिनेमाई पर्दे पर धमाल मचाने जा रही है। 

बॉलीवुड यानी मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में बिहार के कई दिग्गज कामयाबी का झंडा गाड़ चुके हैं। शत्रुघ्न सिन्हा , प्रकाश झा, मनोज बाजपेयी, अमित झा के अलावा तमाम कई और चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने सिनेमाई पर्दे पर राज किया है। कुछ स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए तो कुछ पर्दे के पीछे से अपने हुनर को साबित करते दिखाई दिए। इसी कड़ी में इन दिनों तेज़ी से एक नाम उभर कर सामने आ रहा है संजीव के झा का। दस वर्षों के संघर्ष के बाद संजीव झा की पहली फ़िल्म रिलीज होने जा रही है और वो भी एकता कपूर के बैनर तले।
संजीव के झा एक ऐसा नाम है जो बहुत ही जल्द लेखन के क्षेत्र में ऐसी खास ऊंचाई पर जा पहुंचा है जहां आम तौर पर जाने में लम्बा वक्त लग जाता है। लगभग दस साल पहले संजीव के झा ने मुम्बई का रुख किया था, इरादा था मायानगरी में अपना झंडा गाड़ना। संजीव के इरादे बहुत मजबूत थे इसलिए लाख परेशानियां आने के बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा । हर बार अगली ल़ड़ाई और मजबूती से लड़ने का इरादा बनाये रखा। उसी हिम्मत और हौसलें का नतीजा है कि पहली बार संजीव झा के नाम से एक बड़े बैनर की फिल्म बनकर तैयार है और जल्द ही यानी दो अगस्त से सिनेमा हॉल के पर्दे पर उतरेगी। फिल्म एकता कपूर के बैनर की है और फिल्म का नाम है “जबरिया जोड़ी” ।

 

संजीव के झा की पहली फिल्म

संजीव ने जब पहली बार मुम्बई का रुख किया काम की तलाश के लिए तो शुरूआती दौर में कई बार निराशा ही उनके हाथ लगी पर काम का जुनून था इसलिए प्रयास नहीं छोड़ा,  धीरे धीरे छोटे-छोटे काम मिलने लगे और यहीं से हौसला बढ़ता चला गया। संजीव की लेखनी की खासियत है कि वो क्राईम और थ्रिलर वाली कथानकों पर मजबूत पकड़ रखते हैं इसलिए उन्होंने इस तरह के काफी प्रोजेक्ट किये। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से हिन्दी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे संजीव ने क्राईम पेट्रोल, सावधान इंडिया और गुमराह जैसे कई फेमस सीरियलों को लिखने का काम सफलता पूर्वक किया।

इसे भी पढ़ें :  यूपी के मुजफ्फरनगर की दीप्ति मलिक ने कर दिया कमाल - मचा दिया धमाल

रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है “जबरिया जोड़ी”

बिहार से होने की वजह से अपनी पहली फिल्म जबरिया जोड़ी का विषय और उसे उसी फ्लेवर में पेश करने की जो आजादी संजीव ने ली उसी का अंजाम है कि एक शानदार फिल्म बनकर तैयार दिखती है, और कम से कम ट्रेलर तो यही कहता है। कुछ ही घंटो में ट्रेलर का लाखों लोगों द्वारा देखा जाना तो यही दर्शाता है कि फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है । जबरिया जोड़ी एक रोमांटिक कॉमेडी है, तीन मिनट से कम के ट्रेलर में ही जिस तरह से संजीव ने अपनी गंभीर लेखन शैली से कहानी को कई मोड़ों पर दिलचस्प बना दिया है उसी तरह फिल्म में कॉमेडी का भी पुट अच्छे अंदाज में बनाए रखा है।

एकता कपूर के बैनर की फ़िल्म

वैसे तो पर्दे पर अपनी अदाकारी का धमाल सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा मचाते नजर आएंगे लेकिन यह तो तय है कि दो अगस्त को जब दर्शक सिनेमा ह़ॉल से पूरी फिल्म देखने के बाद बाहर निकलेंगे तो फिल्म की तारीफ इस अंदाज में जरूर करेंगे कि फिल्म की कहानी को लेखक संजीव झा ने तबीयत से लिखा है और फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह की मेहनत ने इसको एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों की यह पहली फिल्म है। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और शैलेश आर सिंह ने जिस तरीके से दिल खोल कर सेट्स पर खर्च किया है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। शैलेश सिंह ने तनु वेड्स मनु जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है। बिहार में किसी जमाने में प्रचलित पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित यह फ़िल्म आपको हंसाएगी , गुदगुदाएगी तो कई बार बहुत कुछ सोचने पर भी मजबूर कर देगी।

इसे भी पढ़ें :  ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ का हैशटैग ?