राहुल गांधी की चिंता पर बोले जम्मू-कश्मीर डीजीपी , नहीं चली एक भी गोली

शनिवार रात को राहुल गांधी के कश्मीर में अशांति को लेकर दिए गए बयान के कुछ ही मिनटों बाद प्रदेश के डीजीपी ने साफ कर दिया कि पिछले 6 दिनों में एक भी गोली नहीं चली है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने राज्य के लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील करते हुए कहा कि घाटी में पुलिस फायरिंग से संबंधित प्रायोजित और शरारतपूर्ण खबरों पर आम लोगों को यकीन नहीं करना चाहिए . पिछले छह दिनों में पुलिस ने भी एक भी गोली नहीं चलाई . इलाके में शांति है और स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं .

उन्होने कहा कि पथराव की मामूली घटना को छोड़ कर किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है, जिससे तत्काल निपट लिया गया था और वहीं रोक दिया गया था .

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारी तादाद में स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस फायरिंग की कथित खबरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाद अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी खारिज किया है . साथ ही पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घाटी में गंभीर हालात के दावे पर भी अपनी बात रखी है . पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पथराव की मामूली घटना को छोड़कर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है . पिछले एक हफ्ते से घाटी में शांति है.

दरअसल , राहुल गांधी ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा था कि कश्मीर में स्थिति बहुत खराब है . राहुल ने कहा था कि जो खबरें आ रही हैं उससे हम बहुत चिंतित हैं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बताए कि जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है, वहां हालात कैसे हैं, सब नियंत्रण में है या नहीं .

इसके बाद से ही राज्य पुलिस की तरफ से स्थिति साफ करते हुए यह बयान जारी किया गया है .

इसे भी पढ़ें :  मीका सिंह पर आखिर क्यों लगाया गया बैन ?

WATCH THIS VIDEO —