पाकिस्तान नाम का एक देश जो 15 अगस्त,1947 से पहले अखंड भारत का हिस्सा हुआ करता था,वहां अल्पसंख्यक समुदाय की हालत क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है।
पाकिस्तान में हिंदुओं को न केवल प्रताड़ित किया जाता है बल्कि धर्म परिवर्तन करने के लिए भी मजबूर किया जाता है , चाहे आप सामान्य हिंदू हो या प्रसिद्ध हिंदू हो। 1947 में जिन्ना के भरोसे पाकिस्तान जाकर मंत्री बनने वाले कई हिंदुओं को बाद में पाकिस्तान छोड़ कर भागना पड़ा लेकिन इस माहौल में भी कुछ लोग पूरी ताकत से पाकिस्तान जैसे देश में रहकर भी अच्छे तरीके से हिंदू धर्म की मान्यता को निभाते हैं,पूजा अर्चना करते हैं।
ऐसे ही एक साहसी व्यक्ति हैं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार स्पिन गेंदबाज रह चुके दानिश कनेरिया,जिन्हें शानदार खिलाड़ी होने के बावजूद सिर्फ हिंदू होने के कारण परेशान किया गया।
दानिश कनेरिया ने नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मां दुर्गा की पूजा करते हुआ रविवार को अपना वीडियो और फोटो पोस्ट किया है।
पाकिस्तान में मां दुर्गा की आरती करते हुए दानिश कनेरिया की वीडियो
जगत जननी माँ जगदंबे की आरती। #HappyNavratri pic.twitter.com/iz7oYnZDLe
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 22, 2023
पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी देश में रहते हुए भी दानिश कनेरिया ने ना धर्म परिवर्तन किया और ना ही भगवान की पूजा-अर्चना छोड़ी। जबकि इन पर आए दिन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाता था। दानिश कनेरिया ने धर्म परिवर्तन को लेकर हाल ही में एक वीडियो ट्वीट कर यह लिखा भी था कि,चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, उनके साथ हर दिन ऐसा होता था। यानि इन पर हाई प्रोफ़ाइल सफेदपोश लोग भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे। कट्टरपंथियों के बीच रहकर बिना डरे अपनी जड़ों से जुड़े रहना बड़ी बात है, बहुत हिम्मत का काम है।
माता रानी इन पर अपनी कृपा बनाये रखें।