नौकरी चाहिए तो भरिए ये फॉर्म, कांग्रेस को है युवा बेरोजगारों की तलाश

देश में रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़ो के बीच चल रहे राजनीतिक बहस के बीच देश की एक बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी ने एक ऐसा विज्ञापन शेयर किया है , जिसे लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही है। इस बार का विज्ञापन किसी चुनावी फायदे के लिए जारी नहीं किया गया है, बल्कि इस बार का विज्ञापन सोशल मीडिया पर जारी किया गया है और वो भी सोशल मीडिया की नौकरी के लिए।

अगर आप बेरोजगार है, सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के आदि है और किसी राजनीतिक दल के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं , तो यह बेहतर मौका सिर्फ आपके लिए ही है।

देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल , कांग्रेस को ऐसे युवाओं की तलाश है जो उनके साथ जुड़कर सोशल मीडिया पर अच्छा काम करना चाहता हो। पार्टी की तरफ से उन्हें सोशल मीडिया से ही जुड़ा हुआ काम दिया जाएगा।

चयनित युवाओं को सरकार की कमियों को सोशल मीडिया पर रोचक अंदाज में प्रचारित-प्रसारित करना होगा। इसके साथ ही यूपीए और कांग्रेस की सरकारों के दौरान किए गए अच्छे कामों को भी जनता के बीच रखना होगा।

इस संबंध में भारतीय युवा कांग्रेस – IYC की तरफ से एक फॉर्म जारी किया है, जिसमें कुछ जानकारियां मांगी गई हैं। तो अगर आप कांग्रेस के साथ जुड़ कर काम करना चाहते है तो देरी मत कीजिए। नीचे IYC द्वारा जारी किए गए फॉर्म का लिंक दिया हुआ है , तुरंत इस पर क्लिक कीजिए, मांगी गई जानकारी भरिए और सबमिट कर दीजिए —

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeV8uLzLbbUckTTnHsDlvoGs1zOcLuFkujXKMz_NlGMPje5Fg/viewform

इसे भी पढ़ें :  उत्तराखंड के नए कार्यवाहक DGP बने अभिनव कुमार -आदेश हुआ जारी